Parents are a child’s first and best teachers and home is the first classroom!”

I whole wholeheartedly agree that teaching is one of the most important professions. As long as you are teaching them how to think, not what to think.

This one is dedicated to my parents, my mentors, my guides, my strength and also my biggest weakness. Every teacher’s day, I remember them even more and feel proud to be their daughter.

 

ज़िन्दगी चलती रही, तुम न जाने कहाँ खो गए..
समय के साथ साथ, राह में कहीं हम भी खो गए,
तुम्हारी सीख और तुम्हारी बातें,
कुछ कहती रही हमसे,
हम तब समझ न पाए, हम तब देख न पाए ,
काश ऐ ज़िन्दगी,तू हमें पहले ही समझ देती,
पहले ही बता देती,
की समय कभी रुकता नहीं, किसीके लिए,
जब चले जाते हैं जाने वाले , बहुत याद आते हैं जाने वाले.

माता पिता हैं सबसे बड़े गुरु, सबसे बड़े शिक्षक,
जो राह में हाथ पकड़ के हमारा, हमें है चलना सिखाते,
हर राह में हाथ थामते, हर राह में सँभालते,
सीख कई हमको दे जाते, जो हम बाद में ही समझ पाते.

जब रास्ता भटक जाओ कभी,
तो याद करना अपने बड़ों की बातें, उनकी सीख,
और उनकी हर वो डांट,
जो याद दिलाती हैं, सब ठीक है और आगे भी सब ठीक रहेगा.

उनकी सीख, उनकी बातें, क्यों तब समझ नहीं आती,
जब सफर मुश्किल हो जाता है, तब उनकी यादें हैं बहुत सताती.
माँ बाप हैं सबसे बड़े गुरु, सबसे बड़े शिक्षक!

 

Happy teacher’s day to all my teacher friends and family. I salute the spirit of a teacher as it is not easy being one. They are the unsung heroes who make difference in a child’s life by motivating and guiding them. Although parents are the first teachers, a teacher’s role in shaping a child’s future can’t be ignored too.

 

763017204194409160616

 

 

 

Loading